कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना से पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना की तुलना दिल्ली में निर्भया कांड से होने लगी है. घटना के बाद विपक्षी पार्टियां पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमलावर हैं. दूसरी ओर महाराष्ट्र के बदलापुर में भी यौन उत्पीड़न के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी. हजारों की संख्या में लोग स्टेशन पर जमा हो गए थे. इस बीच रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
जलगांव में लखपति दीदी को सम्मानित करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं. गांव में कृषि और डेयरी सेक्टर में बेटियां बिजनेस मैनेज कर रही हैं. राजनीति में भी उनकी भागीदारी बढ़े इसके लिए हमने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बनाया है. मैंने लाल किले से भी बार बार इस विषय को उठाया है. आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है. उन्होंने कहा कि नारी के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है.
पीएम बोले- महिलाओं का सम्मान हमारा दायित्व
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य अपराध है. दोषी कोई भी हो उसे बचना नहीं चाहिए, उसे मदद करने वाला बचना नहीं चाहिए. अस्पताल या फिर पुलिस जिस भी स्तर पर लापरवाही हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ऊपर से नीचे तक ये संदेश जाना चाहिए कि ये अक्षम्य अपराध है. सरकारें आती जाती रहेंगी. ये हमारा दायित्व है नारी सम्मान, गरिमा और उनके जीवन की रक्षा हो.
‘केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने को तैयार’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं बेटियों को बताना चाहता हूं कि पहले शिकायत आती थी FIR दर्ज नहीं होती. ऐसी अड़चनों को हमने भारतीय न्याय संहिता में दूर कर दिया है. महिला और बच्चों के लिए अलग चैप्टर रखा है. अगर पीड़ित थाने नहीं जाना चाहती तो जीरो FIR दर्ज करा सकती है. इस पर सबसे पहले एक्शन के निर्देश दिए गए हैं. नए कानूनों में नाबालिगों से यौन अपराध के लिए फांसी और उम्रकैद का प्रावधान है. भारतीय न्याय संहिता में शादी के नाम पर धोखे और छल को भी साफ-साफ परिभाषित किया गया है. केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने लिए तैयार है.
सरकार बेटियों के लिए हर सेक्टर खोल रही: PM
सम्मेलन में पीएम ने कहा कि हमारी सरकार, बेटियों के लिए हर सेक्टर खोल रही है. जहां कभी उन पर पाबंदियां थीं. आज तीनों सेनाओं में महिला अफसर तैनात हो रही हैं, फाइटर पायलट तैनात हो रही हैं. आज बड़ी संख्या में बेटियां बिजनेस मैनेज कर रही हैं. देश में सरकार ने जो 4 करोड़ घर बने हैं, उसमें अधिकतर महिलाओं के नाम पर हैं.