दिल्ली के फेमस कनॉट प्लेस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां रात को अचानक एक सरकारी एजेंसी के एड वाले बोर्ड पर अश्लील फिल्म चल गई. इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया. इसी दौरान एक राहगीर ने वीडियो बनाया फिर पुलिस से शिकायत की. डिजिटल साइन बोर्ड पर अश्लील क्लिप चलने का मामला जैसे ही पुलिस के सामने आया तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.
पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में ये डिजिटल बोर्ड लगा है जहां ये क्लिप चल गई. बोर्ड पर गुरुवार रात तकरीबन 10:30 बजे के करीब अचानक से पॉर्न क्लिप चलने लगी, जिसके बाद राहगीर ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी.
गलती या शरारती तत्वों का काम?
शिकायत करने वाले राहगीर का नाम साहिल है और वो रोहिणी का रहने वाला है. इस घटना के बाद से एड स्क्रीन को फिलहाल बंद कर दिया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि आखिर किसकी लापरवाही की वजह से एक अश्लील वीडियो सरेआम पब्लिक डोमेन में चल गया. पुलिस मामले में इस बात की जांच भी कर रही है कि क्लिप गलती से चला या फिर इसमें शरारती तत्वों का हाथ है.
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले
हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है, इस तरह की घटना पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से भी सामने आया था. यहां पटना जंक्शन के एडवर्टाइजमेंट डिस्प्ले बोर्ड को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया. डिस्प्ले बोर्ड पर रात 9:30 बजे के बाद अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी. इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. इसके अलावा जोधपुर में एक ऑनलाइन क्लास के दौरान भी अचानक एक अश्लील वीडियो प्ले हो गया, साथ ही टीचर्स को गंदे मैसेज भी भेजे गए. जांच में स्कूल के ही आंठवी क्लास के चार बच्चों को पकड़ा गया था.