ट्रांसजेंडर्स के हकों का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है। दरअसल, पंजाब के पुलिस स्टेशन और जेल में ट्रांसजेंर्डस के लिए अलग से शौचालय और लॉकअप की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसको लेकर सरकार को नोटिस भी भेजा गया। मामले की अगली सुनवाई 27 सिंतबर होगी।
दरअसल, वकील सनप्रीत सिंह द्वारा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा गया कि ट्रांसजेंडर्स को तीसरे लिंग के रूप में जाना जाता है। ऐसे में उन्हें किसी भी प्रकार के मानसिक या शारीरिक उत्पीड़न से बचाने के लिए जेलों के अंदर अलग सेल, वार्ड, बैरक, शौचालय बनाए जाने चाहिए। वहीं पंजाब पुलिस ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के समक्ष अपना हलफनामा प्रस्तुत किया है, जिसमें कहा गया है कि ट्रांसजेंडर्स के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं है।