अमृतसर : बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी को लेकर छिड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जी-स्टूडियो को कानूनी नोटिस भेज दिया है। इसके साथ ही ब्रॉडकास्ट मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को एस.जी.पी.सी. ने पत्र लिख कर स्क्रिप्ट की जांच करने की मांग रखी है। इसे लेकर एस.जी.पी.सी. के सदस्य ने बताया कि इमरजेंसी फिल्म विवादों से भरी है। इसके साथ ही फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली कंगना रनौत पंजाब, सिख और किसानों के लिए विवादित बयान पहले से ही देती आई है। इस फिल्म में गलत छवि को पेश किया गया है।
उन्होंने मांग की है कि फिल्म की रिलीज को रोका जाए और इसकी पूरी स्क्रिप्ट एस.जी.पी.सी. के साथ सांझा की जाए। ताकि इस फिल्म के बारे में अपनी और सिख समुदाय की भावनाओं को बताया जा सके। आपको बता दें कि इससे पहले भी एस.जी.पी.सी. प्रधान हरजिंदर सिंह धामी कंगना रनौत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर चुके हैं।