बैतूल। मध्य प्रदेश की बैतूल पुलिस ने भैंस चोरी करने बाली गैंग को पकड़ लिया है, इस गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चार अन्य लोग फरार हैं, घोड़ाडोंगरी पुलिस की पशु तस्करी के एक मामले में की गई कार्रवाई के बाद यह आरोपी पकड़े गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन भैंसे भी बरामद की हैं, घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को थाने पर भैंस चोरियों की दो शिकायत आईं थी इस बीच घोड़ाडोंगरी पुलिस ने भैंसों का परिवहन कर रहे तीन लोगों को पकड़ा था।
सारणी पुलिस ने जब इसकी जानकारी ली और फरियादियों को चोरी गई भैंस दिखाई गईं तो खुलासा हो गया कि यह भैंस कुलगांव और शोभापुर से चोरी हुई हैं। बताया जा रहा है आरोपी भैंस को बेचने के लिए भोपाल जा रहे थे आशंका है कि यह गैंग घर के बाहर बंधी हुई भैंसों को चुराती है और उसके बाद बेच देती है, पुलिस अभी इन आरोपियों के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।