महू। महू तहसील के किशनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को अपनी बेटी के साथ एक्टिवा पर जा रहे एक व्यक्ति को अटैक आ गया। वह सड़क पर बेहोश हो गया और पसीना आने लगा। याद देख एक पुलिसकर्मी रुका और उसने व्यक्ति को सीपीआर दिया और उसकी स्थिति स्थिर हुई।

जानकारी के अनुसार पीथमपुर निवासी जगदीश अपनी बेटी के साथ जा रहे थे। तभी उन्हें घबराहट हुई तो गाड़ी रोकी और साइड में बैठ गए। बेटी भी गाड़ी से उतरी और पिता को देखने लगी तो पिता पसीने में लथपथ हो चुके थे। वह सड़क पर रोते हुए मदद मांगने लगी।

पिता हो गए थे बेहोश

तब तक उसके पिता सड़क पर गिर चुके थे और बेहोश हो गए। तभी वहा से गुजर रहे हेड कांस्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी ने उन्हें देखा तो अपनी बाइक रोकी। तुरंत जगदीश के पास पहुंचे और सीपीआर देना शुरू किया। कुछ ही देर में जगदीश होश में आए और सांसे सही चलने लगी। दोनो ने हेड कांस्टेबल को धन्यवाद दिया।