भोपाल। मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार यानि आज कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे आयोजित की गई है। बैठक में लगभग एक दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा होगी। कैबिनेट में चर्चा के बाद अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी।
मोहन कैबिनेट बैठक में मप्र नगर पालिका अधिनियम की धारा 43 में संशोधन के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। तो वहीं संशोधन के बाद नगर पालिका और परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव 2 साल के बजाय 3 साल में आ सकेगा। सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े प्रस्ताव और विमेन एंपावरमेंट हब बनाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी।