पटियाला : पटियाला पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें पुलिस ने पिता-पुत्र समेत भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पटियाला के एस.एस.पी. डॉ. नानक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पटियाला जिला के हलका समाना के अधीन आते गांव रवास ब्राह्मणा में सुअर फार्म चलाने वाले 53 वर्षीय केसर सिंह नाम के व्यक्ति की गुमशुदा होने की सूचना मिली थी, लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि गुमशुदा केसर सिंह लापता नहीं हुआ है बल्कि उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक केसर सिंह के सुअर फार्म के साथ ही आरोपी प्रमोद कुमार और उसके बेटे हीरा लाल का सुअर फार्म भी था लेकिन मृतक केसर सिंह का फार्म अच्छा चल रहा था।
इसी वजह के चलते आरोपी प्रमोद और उसके बेटे हीरा लाल और प्रमोद के भतीजे राहुल उर्फ गंजा ने केसर सिंह की हत्या की साजिश रची और 24 जून को हथियारों के साथ उसके फार्म पर पहुंचे जहां केसर सिंह बिस्तर पर बैठा था और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बेरहमी से हत्या करने के बाद उन्होंने मृतक केसर सिंह के शव को चादर में लपेट कर उसी की मोटरसाइकिल पर रख दिया और भाखड़ा ले गए और शव को भाखड़ा में फेंक दिया और मोटरसाइकिल भाखड़ा के बगल में खड़ी कर दी ताकि ऐसा लगे कि केसर सिंह ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें आरोपी राहुल उर्फ गंजा, प्रमोद कुमार उर्फ धीरा और उसका बेटा हीरा लाल शामिल हैं।