गुना। कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के विरोध में गुना के चिकित्सक भी देशव्यापी प्रदर्शन में शामिल होंगे। शनिवार को चिकित्सकों द्वारा एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी और कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इससे पहले शुक्रवार को गुना जिला चिकित्सालय में जिलेभर के चिकित्सकों ने कोलकाता की महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि देकर मौन धारण किया है।
बता दें कि कोलकाता में हुई इस वीभत्स घटना के विरोध में देशभर के चिकित्सक आक्रोशित हैं। शनिवार को राष्ट्रव्यापी आव्हान पर सभी सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत डॉक्टरों द्वारा एक दिनी हड़ताल की जा रही है। हड़ताल का उद्देश्य घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त करने के साथ-साथ सीबीआई पर आरोपियों जल्द पकडऩे का दबाव बनाना भी शामिल है।
गुना के चिकित्सक भी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की अगुवाई में होने वाली हड़ताल के दौरान दंत चिकित्सक, आयुष चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ से भी सहयोग मांगा गया है। अगर सभी चिकित्सक और स्टाफ हड़ताल में शामिल होता है तो शनिवार को जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि आईएमए ने आश्वासन दिया है कि आपातकालीन सेवाओं को बरकरार रखा जाए। लेकिन नियमित चिकित्सा सेवाएं संपूर्ण जिले में उपलब्ध नहीं हो सकेंगी।