डिंडौरी मेंहदवानी। डिंडौरी में एक ही परिवार के तीन लोगों की उल्टी दस्त से मौत स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारों की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीण अंचलों में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। यहां भी नल जल योजना का पानी न मिलने से ग्रामीण दूषित कुएं का पानी पी रहे थे। उल्टी दस्त से मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। जिलेभर में उल्टी दस्त से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुवार की सुबह तीन लोगों की मौत से हड़कंप

परिजनों ने बताया कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला। खेर सिंह उम्र 62 वर्ष की बुधवार की शाम उल्टी दस्त से जहां मौत हुई, वहीं गुरुवार की सुबह खेर सिंह की पत्नी मतवरिया बाई 58 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। कुछ देर बाद खेर सिंह की बहन शहबी बाई 60 वर्ष की भी मौत हो गई। लगातार एक के बाद एक परिवार के तीन लोगों की मौत होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

नायब तहसीलदार बोले- लोग कुएं का पानी पीते हैं

सूचना मिलते ही मेंहदवानी नायब तहसीलदार सुखमन सिंह कुलेश सहित बीएमओ स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ गांव पहुंचे। नायब तहसीलदार ने बताया कि गांव के लोग कुएं का पानी पीते थे। मौत के कारण के बारे में स्वास्थ्य विभाग का अमला जानकारी ले रहा है।

कई के आंकड़े भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं

उल्टी दस्त के साथ समय पर इलाज भी न मिलने के चलते यह समस्या आ रही है। अमरपुर, बजाग, करंजिया, शहपुरा और मेंहदवानी जनपद क्षेत्र में लगातार उल्टी दस्त के पीड़ित सामने आ रहे हैं। कई लोगों की मौत ऐसे भी हो चुकी है, जिनके आंकड़े भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।