आज देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राजधानी दिल्ली में भी आजादी के इस खास पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है. लाल किले की प्राचीर से भी जश्न की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसका असर सुबह से ही दिख रहा है. लाल किले पर आए लोगों ने बारिश से बचने के लिए कुछ इंतजाम कर रखे हैं तो कुछ बारिश में भीगकर ही आजादी केिस महापर्व को सेलीब्रेट कर रहे हैं. दिल्ली में आजादी के इस जश्न को बारिश की बूंदाबांदी के बीच मनाया जा रहा है.

बारिश का लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभा की भविष्यवाणी के मुताबिक, आज और कल तेज बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा डाल रखा है. तेज बारिश के कारण दिल्ली में गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है. स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर दिल्ली में कुछमेहमानों का भी आना हुआ है, ऐसे में उन्हें भी यातायात को लेकर मुश्किलें हो सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.