हाल ही में अनुज ने अपने दोस्त राहुल को वॉट्सऐप पर एक फोटो भेजी. राहुल ने फोटो खोली, लेकिन जैसे ही उसने उसे देखा, वह फोटो गायब हो गई. राहुल थोड़ी देर के लिए हैरान रह गया. उसने सोचा, ‘क्या हुआ? मेरी आंखों के सामने तो फोटो थी, अब कहां चली गई?’ आपके साथ भी कई बार ऐसा हुआ होगा जब वॉट्सऐप पर हमारे पास कोई फोटो या वीडियो भेजता है, तो सिर्फ एक ही बार खुलता है, ये दोबारा नहीं खुलता.

यह सब वॉट्सऐप के ‘View Once’ फीचर से होता है. अनुज को पता था कि ‘View Once’ फीचर की खासियत यही है कि भेजी गई फोटो या वीडियो रिसीवर सिर्फ एक बार देख सकता है, उसे बाद ये अपने आप गायब हो जाती है. उसने अपने दोस्त को समझाया, ‘यह फीचर इसलिए है ताकि प्राइवेसी बनी रहे और रिसीवर एक बार देखने के बाद कोई भी फाइल या कंटेंट सेव या फॉरवर्ड न कर सके.

WhatsApp View Once फीचर

राहुल इस फीचर के बारे में और जानना चाहता था. वो यह पता लगाना चाहता था कि असल में यह फीचर कैसे काम करता है. उसने इसके बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाना शुरू कर दिया. उसे पता चला कि वॉट्सऐप का View Once फीचर मीडिया फाइल को एक बार देखने के बाद ऑटोमैटिकली गायब कर देता है.

लोगों की सेफ्टी और प्राइवेसी के लिए यह फीचर लाया गया है. जब एक फोटो या वीडियो भेजा जाता है और रिसीवर उसे देखता है, फिर वह फोटो तुरंत डिलीट हो जाती है, ताकि किसी को भी दोबारा देखने या डाउनलोड करने का मौका न मिले.

View Once Media मैसेज भेजने का तरीका

व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल करके आप भी ऐसे फोटो, वीडियो या दूसरी मीडिया फाइल भेज सकते हैं, जो सिर्फ एक ही बार खुलेगी. यहां जानें तरीका-

  • वॉट्सऐप पर पर्सनल या ग्रुप चैट खोलें.
  • अटैच आइकन पर टैप करें, फिर
  • कैमरा या गैलरी में जाकर फोन में मौजूद फोटो या वीडियो चुनें.
  • View Once आइकन पर टैप करें.
  • जब यह हरा हो जाता है, तो आप View Once मोड में होते हैं.
  • अब सेंड आइकन पर टैप करके फाइल भेज दें.

जिसके पास आपने वॉट्सऐप मैसेज भेजा है, जब वो फाइल देखेगा तो आपको चैट में एक Opened रिसिप्ट दिखाई देगी.