पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से भारी नाराजगी है. आज देशभर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वे रेप के बाद हत्या की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इस बीच हत्या से पहले की रात को हुई वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें एक बड़ी साजिश की बात कही जा रही है. वॉट्सऐप बातचीत कॉलेज के डॉक्टर्स के बीच हुई है. ये दावा वायरल चैट में किया जा रहा है.वहीं, वॉट्सऐप चैट के साथ दो डॉक्टर छात्रों के बीच की बातचीत का ऑडियो भी सामने आया.

जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या वाली रात को आरजीकर डॉक्टर्स ग्रुप में एक डॉक्टर ने कहा कि भाई कल तुम्हें ऐसी खबर मिलेगी कि तुम लोगों के सामने अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं रहोगे. तुम रात को सोते समय सोचोगे कि क्या हुआ, तो तुम डर जाओगे. इस पर दूसरे डॉक्टर ने कहा कि फिर से ऐसा क्यों हुआ है? ये चैट रात करीब 11:48 बजे की थी.

अगले दिन उसी डॉक्टर्स ग्रुप में एक डॉक्टर ने कहा कि हम राक्षस पैदा कर रहे हैं. उसकी इस बात का जवाब देते हुए दूसरे डॉक्टर ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं, हम राक्षस पैदा कर रहे हैं. इसके बाद तीसरे डॉक्टर ने सवाल किया ठीक है, मैं समझ गया, लेकिन क्यों मारा? डॉक्टर्स का कहना है कि वह टीचर्स के तौर पर असफल हो रहे हैं.

ऑडियो क्लिप में क्या बातचीत हुई?

वहीं, एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई है, जिसमें जूनियर डॉक्टर और सीनियर डॉक्टर हत्या के बारे में बात करते सुने गए है. सीनियर डॉक्टर ने सवाल किया कि मुझे बताओ आरजीकर के बारे में क्या मामला है, जिसका जवाब देते हुए जूनियर डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल में प्रिंसिपल के निर्देशन में आंदोलन चल रहा है. कई चीजें छिपाई जा रही हैं. हम सीनियर डॉक्टरों को अपने साथ देखकर खुश हैं, लेकिन पूरी कहानी बिल्कुल अलग है. गिरफ्तार किया गया एक नागरिक स्वयंसेवक सिर्फ बलि का बकरा है, पीछे बड़े-बड़े लोग और इंटर्न हैं, जिन पर पर्दा डाल दिया गया है. जूनियर डॉक्टर की इस बात पर सीनियर डॉक्टर ने हामी भरी.

जूनियर डॉक्टर ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि आरजी कर का तथ्यों को दबाने का इतिहास रहा है. जिस तरह से दीदी की मौत हुई, उससे साफ है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, कम से कम 3 लोग इसमें शामिल थे. इसमें कई राजनीतिक लोग और इंटर्न शामिल हैं. दोनों राजनीतिक रूप से आपस में जुड़े हुए हैं. मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं नाम नहीं ले सकता, लेकिन मुझे आश्चर्य है कि मेरे सहपाठी इस हत्या में कैसे शामिल हैं?

आरोपी 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में

वहीं, रेजिडेंट डॉक्टर्स के भारी दबाव के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. संदीप घोष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है. मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी. एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा देता हूं. मैं नहीं चाहता कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हो.” इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा वाइस प्रिसिंपल का तबादला करते हुए डॉ बुलबुल मुखोपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज का नया वाइस प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया.

लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है. दिल्ली में फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने देशभर में आज से हड़ताल का फैसला लिया है. FORDA ने 3 अहम मांगे रखी हैं, जिसमें CBI जांच होनी चाहिए, CBI जांच के साथ फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होना चाहिए, तीसरा जो वहां पर सुरक्षा में कमी है उसे दुरुस्त करना चाहिए. उसका कहना कि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट भी लागू हो. कोलकाता में डॉक्टर रेप मामले की शुरुआती पोस्टमॉर्म रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि हो चुकी है. अब पुलिस अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पहली रिपोर्ट में लेडी डॉक्टर के साथ मारपीट की भी पुष्टि हुई है. इस बीच आरोपी 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में है.