अमृतसर से एक दुखदायक खबर सामने आई है। युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार युवक स्काइवे कंपनी में काम करता था। परिजनों ने कंपनी पर आरोप लगा रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उनके बेटे प्रदीप की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है जबकि प्रदीप साइट पर काम कर रहा था।
परिजनों का कहना है कि बिजली का काम करते उसे करंट लगा है। करंट लगने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक प्रदीप का शव कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजन रो-रो कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।