तरनतारन : नानी के सामने उसकी नाबालिग दोहती को 2 युवकों द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना सिटी पट्टी की पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मनजीत कौर पत्नी मलकीत सिंह निवासी पट्टी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी दोहती सुमनप्रीत कौर की उम्र 14 साल की है, उसके पास रह रही है। करीब एक साल पहले उनके बेटे गुरप्रीत सिंह की अचानक मौत हो गई थी और उस समय उसका लड़का दोस्त गोरा पुत्र हरदीप सिंह निवासी पट्टी मोड़ कॉलोनी भी आया था।
उसका उसके बेटे की मौत के बाद हमारे घर आना-जाना हो गया, जो बाद में गोरा उसकी दोहती सुमनप्रीत से उससे चोरी फोन पर बात करता रहा। गत शाम करीब 5 बजे उसकी दोहती ने कहा कि वह बाजार से बर्गर लेने जा रही हूं, जिसके बाद वह दोहती का पीछा करते हुए उसके पीछे चली गई।
जब उसकी दोहती कचहरी वाले फाटक के पास पहुंची तो 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिसमें गोरा पुत्र हरदीप सिंह भी मौजूद था। दोनों दोहती को बाइक से भगाकर ले गए। वह चिल्लाते हुए पीछे भागी पर गोरा व अन्य लड़का मौके से फरार हो गए। नानी मनजीत कौर ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसकी दोहती को वापस दिलाया जाए। इस संबंध में थाना सिटी पट्टी के ए.एस.आई. दिलबाग सिंह ने बताया कि इस मामले में गोरा पुत्र हरदीप सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।