गुरदासपुर : जिला गुरदासपुर अवैध शराब के लिए बदनाम है पर पुलिस की सख्ती के चलते इस धंधे में काफी कमी आई है। अब अवैध शराब बेचने वाले पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस काले कारोबार में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। जहां पहले कई मामले सामने आते थे कि महिलाएं सिर्फ घरों में ही शराब बेचने का काम करती थीं पर वहीं अब वह शराब तस्करी के काम में भी लग लगी हैं। कुछ ऐसा ही मामला तब सामने आया जब थाना धारीवाल की पुलिस ने ऐसी ही एक एक्टिवा सवार महिला को खुंडा पुल के पास जाते देखा।
इस दौरान महिला पुलिस को देखकर घबरा गई और पीछे मुड़ने की कोशिश करने लगी। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी स्कूटी से 80 बोतल अवैध शराब बरामद हुई। महिला का नाम राज कौर निवासी गांव मोजपुर बताया जा रहा है। धारीवाल थाने की एस.एच.ओ. बलजीत कौर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मोजपुर से आकर धारीवाल इलाकों में शराब सप्लाई करती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।