राजगढ़ : राजगढ़ में सीएम मोहन यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा हो गया। जहां सवारियों से भरा ऑटो उनके काफिले की गाड़ी से टकरा गया। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सारंगपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। गनिमत रही कि काफिले के साथ बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सीएम मोहन ने काफिला रुकवाया और घायलों के इलाज का बंदोवस्त करवाया।

दरअसल, सीएम मोहन का रविवार को शाजापुर दौरा था। भारी बारिश के चलते सीएम मोहन हेलीकॉप्टर से न होकर सड़क मार्ग से निकले। सीएम के सड़क मार्ग से जाने की सूचना पर भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर जिले के प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया। तभी राजगढ़ जिले के सारंगपुर से 4 किलोमीटर दूर एक ऑटो काफिले की गाड़ी से टकरा गया।  इस हादसे में ऑटो में सवार एक परिवार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीएम मोहन ने काफिला रुकवा कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा और कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी को घायलों को तुरंत सारंगपुर सिविल अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायल खतरे से बाहर बताए गए हैं।