मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सोमवार शाम एक बड़ी घटना घटी. बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में एक तीन साल की मासूम बच्ची अपने जन्मदिन के दिन 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. बच्ची के बोरवेल में गिरने से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने SDRF टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तीन JCB मशीन लगाकर बोरवेल के पास ही एक गड्ढा खोदा जा रहा है. मौके पर सिंगरौली कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव निवासी मासूम बच्ची का नाम सोनिया साहू (3) पिता पिंटू साहू है. सोनिया के घर से कुछ दूरी पर एक बोरवेल पिछले साल खोदा गया था, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से उसमें मोटर नहीं डाई गई. इसके बाद से बोर में मिट्टी डाल कर भर गया, लेकिन बारिश के दिनों में मिट्टी दबने से बोर में 20 से 25 फीट का गड्ढा बन गया.