इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में प्रशासन ने पर्यटक स्थलों पर प्रतिबंधित आदेश जारी किए गए हैं, जिससे किसी की जान माल को नुकसान ना हो पर पार्टी बनाने वाले युवा मान नहीं रहे हैं, इसी कड़ी में सिमरोल और मानपुर पुलिस ने छापा मारते हुए 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

आपको बात दें भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने पयर्टक स्थलों पर प्रतिबंधित आदेश जारी किये गए है फिर भी पार्टी बनाने युवा वहां पहुंच रहे है। इस मामले में ग्रामीण डीसीपी उमाकांत चौधरी ने बताया पुलिस को सुचना मिली की सिमरोल और मानपुर में झरने के पास कुछ युवा पार्टी बना रहे हैं।

जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और 4 व्यक्तियों को पकड़ा और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आपको बता दें पिछले चार पांच सालों में क़रीब 40 पर्यटकों की हादसे में मौत हो चुकी है। उसी के बाद इंदौर जिला कलेक्टर ने बारिश के दौरान पर्यटक स्थलों पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए थे।