राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में पॉवर कारपोरेशन के विजिलेंस ड्यूटी में लगी एक कार कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुस गई. इस दौरान इस कार ने अपनी लेन में चल रहे कई कांवड़ियों को टक्कर भी मार दिया. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने ना केवल बुरी तरह से कार में तोड़फोड़ की, बल्कि कार को सड़क पर पलट भी दिया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह मामला दिल्ली मेरठ हाईवे पर आरआरटीएस के दुहाई स्टेशन के पास सोमवार सुबह का है. पुलिस के मुताबिक रोज की तरह सोमवार कांवड़ियों को दिल्ली मेरठ हाईवे पर उनके लिए आरक्षित लेन से निकाला जा रहा था. इतने में पॉवर कॉरपोरेशन के विजिलेंस में लगी एक कार तेजी से ना केवल कांवड़ लेन में घुस गई, बल्कि कई कांवड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने लगी.

ऐसे में कांवड़ियों ने इस गाड़ी को घेर कर रोक लिया. इसके बाद कार चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट की और गाड़ी पर लाठी-डंडे बरसाते हुए बुरी तरह से तोड़फोड़ की. इससे भी मन नहीं भरा ने दर्जन भर कांवड़ियों ने एक तरफ से गाड़ी को उठाकर पलट दिया. यही नहीं, गाड़ी पलटने के बाद भी कांवड़िए गाड़ी पर चढ़कर कूदते नजर आए. घटना के दौरान कांवड़ लेन में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही. पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर कांवड़ियों के चंगुल से कार चालक को मुक्त कराया और हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिए ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है.