उज्जैन। महाकाल दर्शन के लिए आई एक महिला अपने स्वजन से बिछड़ गई थी। महिला को उसके स्वजन के मोबाइल नंबर पता नहीं थे। उसे यह भी जानकारी नहीं थी कि वह कहां ठहरी है। इस पर पुलिस ने उसके गांव के थाने का नंबर पता कर वहां से परिजनों के नंबर लिए और उनसे संपर्क किया। इसके बाद महिला को रेलवे स्टेशन पर उसके सुपुर्द किया।

एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि नीलम देवी पत्नी साधु यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम धागवा जगदीश थाना धारिया सूजान जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे थाने पहुंची थी। जहां उसने बताया कि वह अपने परिजन से बिछुड़ गई है। उसे परिजन के मोबाइल नंबर भी याद नहीं है। यह भी पता नहीं है कि वह कहां ठहरी थी। दोपहर करीब दो बजे उसकी वापसी की ट्रेन है।

तलाश लिया संबंधित थाने का मोबाइल नंबर

  • टीआई अजय कुमार वर्मा ने एएसआई चंद्रभानसिंह को महिला दर्शनार्थी की सहायता करने के निर्देश दिए थे।
  • एएसआई चंद्रभानसिंह ने महिला के गांव के पते को गूगल पर सर्च कर संबंधित थाने का मोबाइल नंबर लिया।
  • इसके बाद थाना धारिया सुजान कुशीनगर उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया।
  • उप्र पुलिस को संबंधित महिला के परिजन के घर भेजकर उनका मोबाइल नंबर लिया
  • उनसे संपर्क कर उज्‍जैन रेलवे स्टेशन पर महिला को सुपुर्द कर दिया गया।