फिरोजपुर : आजकल की लड़के लड़कियां अपनी मां बाप की मर्जी के बगैर घर से भाग कर लव मैरिज करवा लेते हैं, जिसका बाद में घर में पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। प्रेस प्रसंग के चलते एक लड़के द्वारा लड़की को घर से भगाकर शादी करने का मामला सामने आया है। इसके बाद गुस्से में लड़की के भाईयों द्वारा लड़के के घर आग लगाकर जला दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर के गांव नवां पीरांवाला में लड़के ने लड़की को घर से भगाकर शादी कर ली।
ऐसी ही घटना फिरोजपुर के गांव नवां पीरा वाला में देखने को मिली जहां पर एक लड़के को प्यार हो गया और उसने घर से भाग कर लड़की के साथ शादी कर ली, मगर लड़की के परिवार वालों ने कथित रूप में लडके के घर में दाखिल कर होकर घर का सहारा सम्मान तोड़ दिया और बाद में सामान को पेट्रोल डालकर आग लगा दी और सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। गांव नवां पीरा वाला के एक व्यक्ति बिट्टू जो पेशे से ड्राइवर है ने पुलिस को दिए बयानों ने बताया है कि उसके लड़के ने घर से भाग कर उनकी मर्जी के खिलाफ एक लड़की के साथ लव मैरिज करवा ली थी जिसके बारे में उन्हें कुछ भी नहीं पता, मगर रात्रि को जब वह घर में नहीं थे तो लड़की के परिवार वाले उनके घर में आ गए जिन्होंने उनके घर में पड़े सारे सामान मकी तोड़फोड़ कर दी और बाद में पेट्रोल डालकर सामान को आगे लगा दी।
ड्राइवर बिट्टू ने पवित्र बाइबल दिखाते हुए कहा कि लड़की के परिवार वालों ने पवित्र बाइबल को भी नहीं छोडा और उसको भी जला डाला । उनके घर में अब कुछ भी नहीं बचा और यहां तक कि हमलावर घर में पड़े सोने के जेवरात और कैश भी अपने साथ ले गए। थाना सदर फिरोजपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर जसवंत सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई बिट्टू द्वारा दी गई लिखती शिकायत के आधार पर सामान की तोड़फोड़ करने और सामान को आग लगने आदि के आरोप में नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनको गिरफ्तार करने के लिए कार्यवाही की जा रही है।