पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, राज्य के तापमान में फिर से मामूली वृद्धि हुई है। जारी हुए आंकड़ों के अनुसार  राज्य के जिला पठानकोट में तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं बारिश को लेकर फिलहाल कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

विभाग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश के  कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी हुई है। ऐसे में हिमाचल के पड़ोसी जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रुपनगर, एस.ए.एस. नगर और फतेहगढ़ साहिब में बारिश के आसार है।

बता दें कि पंजाब भी कम बारिश की मार झेल रहे 9 राज्यों में शामिल हो गया है। वहीं राज्य में 1 जून से अब तक 44 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।  पिछले दिनों के हालातों को देखते हुए आने वाले दिनों में भी सूखा रहने के आसार बने हुए है, जिसने राज्य की चिंताएं बढ़ा दी है।