धार। शहर से सात किलोमीटर दूर ग्राम लबरावदा में स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के दसवीं के एक छात्र पर छात्रावास अधीक्षक संजीव राठी द्वारा गुप्तांग पर वार किए जाने का आरोप लगाया गया है। इस घटना और अन्य समस्याओं को लेकर गुरुवार को सभी छात्र पैदल चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। करीब चार घंटे के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर माने और वहां से लौटे।
सूचना अधिकारियों को लगी तो रास्ते में एसडीएम, सीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और छात्रों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अधिकारियों की नहीं सुनी। अधिकारियों ने कहा कि हम बस की व्यवस्था कर देते हैं। इससे आप चले जाओ, फिर भी विद्यार्थी नहीं माने और पैदल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। कुछ समय बाद कलेक्टर प्रियंक मिश्रा छात्रों से मिलने पहुंचे। विद्यार्थियों को लगा कि कलेक्टर उनकी नहीं सुन रहे हैं। कलेक्टर के जाने के बाद भी करीब दो घंटे विद्यार्थी जमीन पर बैठे रहे। छात्रों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की।
- विरोध प्रदर्शन के बीच छात्रावास अधीक्षक को विद्यार्थियों के सामने बुलाया गया।
- इस दौरान दोनों के बीच बहस चली और एक- दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ।
- अधीक्षक ने लिखित में दिया कि जब तक जांच नहीं होती है तब तक वे छात्रावास में प्रवेश नहीं करेंगे।
- इस पर विद्यार्थियों की सहमति हुई और सोमवार तक कार्रवाई के आश्वासन के बाद वहां से लौटे।