भिण्ड। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाते हुए कहा है की लहार में मेरी कोठी को राजनीति के चलते तोड़ने की साजिश की जा रही है। बीते कुछ दिन में भिंड जिले में राजनीति गरमाई हुई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की कोठी की सीमांकन कर नपती की गई थी। 5 दिन बाद गोविंद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया स्वंय एवं जन समस्याओं को लेकर 9 अगस्त को लहार में एक जन आंदोलन करेंगे और भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
जन आंदोलन में कांग्रेस के कई वरिष्ट नेता शामिल होंगे। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह , ने सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा हमने 35 साल लगातार राजनीति की लेकिन अभी तक हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया।
ऐसा पहली बार हुआ है, जब हमारी कोठी के सीमांकन के लिए नपती की गई। वहीं उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी शांत बैठने वाली नहीं है, इन सब मुद्दों को लेकर 9 अगस्त को बड़ा जन आंदोलन करेंगे। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस के नेता मौजूद रहे।