आजकल फोल्डेबल स्मार्टफोन काफी हिट साबित हो रहे हैं. इस सेगमेंट में सैमसंग बड़ा प्लेयर है. इसके अलावा वीवो, ओप्पो, शाओमी और वनप्लस जैसे ब्रांड्स भी फोल्डेबल फोन बेचते हैं. मगर एक पॉपुलर स्मार्टफोन जो फोल्डबेल स्मार्टफोन के मोह से दूर है, वो एपल है. आईफोन बनाने के लिए मशहूर इस कंपनी ने अभी तक कोई फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, कंपनी नए फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है. इसके लॉन्च के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है.
एपल की नजर फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहला एपल फोल्डबेल आईफोन 2026 में लॉन्च हो सकता है. सैमसंग के जोर को देखते हुए कंपनी उसी हिसाब से फोल्डेबल आईफोन को बनाने में लगी हुई है. जब ये फोल्डबेल आईफोन मार्केट में आएगा तो इसका मुकाबला सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की बड़ी रेंज से होगा.
सैमसंग फ्लिप फोन जैसा डिजाइन
दावा किया जा रहा है कि एपल 2026 में सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 6 जैसे डिजाइन के साथ फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी बेहतर कैमरा टेक्नोलॉजी, जैसे वेरिएबल अपर्चर पर भी काम कर रही है. इस कैमरा से आईफोन यूजर्स नई जूम सेटिंग में फोकस करते हुए लाइट और जूम को बदल सकेंगे.
क्यों लॉन्च नहीं हुआ फोल्डेबल आईफोन?
फोल्डेबल आईफोन अगले कुछ सालों में एपल के लिए बड़ा प्रोडक्ट साबित हो सकता है. पहले कहा जा रहा था कि कंपनी 2019 से फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है. फिर अभी तक कोई फोल्डेबल आईफोन क्यों नहीं बन पाया? सबसे बड़ी दिक्कत फोल्डेबल आईफोन की कीमत मार्केट के मुताबिक रखना है. Samsung Galaxy Z Flip 6 की कीमत 1,09,999 रुपये है.
क्यों हो रही लॉन्च में देरी?
दूसरी दिक्कत जिसका एपल सामना कर रही है, वो डिस्प्ले स्क्रीन है. फोल्डेबल फोन के लिए डिस्प्ले बहुत अहमियत रखती है. ऐसे फोन को जब फोल्ड किया जाता है, यानी मोड़ा जाता है तो क्रीज दिखती है. मगर एपल इस क्रीज की दिक्कत से पार नहीं पा सकी है. इसलिए माना जा रहा है कि एपल फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च में देरी के लिए यह समस्या जिम्मेदार है.