मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को वैसे तो किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह अपने नाम को ही ब्रांड बना चुके हैं. फिलहाल वह एक इंफ्लुएंसर के तौर पर भी फेमस हो चुके हैं. दरअसल जावेद हबीब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को हेयर केयर से लेकर स्किन केयर तक के टिप्स देते रहते हैं. आज उन्होंने बच्चों की हेयर केयर के बारे में बताया है. बच्चों की त्वचा लेकर बाल तक काफी नाजुक होते हैं और इसलिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है.

आजकल मार्केट में बेबी हेयर केयर के लिए कई तरह के शैंपू से लेकर तेल भी मौजूद हैं. इस वजह से माएं भी कन्फ्यूजन में रहती हैं कि उनके बच्चों के लिए क्या सही है और क्या नहीं, क्योंकि इन सभी प्रोडक्ट्स पर आंखमूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वहीं देसी चीजों से नुकसान की संभावना न के बराबर होती है.

बच्चों की हेयर केयर

त्वचा की तरह ही बच्चों के बाल और उनके सिर की त्वचा (स्कैल्प) काफी नाजुक और सेंसिटिव होती है, इसलिए किसी भी तेल का इस्तेमाल बहुत ही सोच-समझकर करने की जरूरत होती है. अब तक आपने नारियल का तेल, जैतून का तेल या फिर सरसों का तेल भी बच्चों के बालों के लिए इस्तेमाल किया होगा. फिलहाल जावेद हबीब बच्चों की हेयर केयर के लिए कहते हैं कि उनके सिर में देसी घी से मालिश करनी चाहिए.

कब लगाएं देसी घी

जावेद हबीब कहते हैं कि बच्चों के सिर में शैंपू करने से पहले असली देसी घी से कुछ देर मसाज करनी चाहिए. यह सबसे बढ़िया है बच्चों के बालों के लिए. इससे बाल हेल्दी बनेंगे. फिलहाल दादी-नानी भी बच्चों के सिर में देसी घी से मालिश करने की सलाह देती हैं, क्योंकि इससे स्कैल्प पर भी नमी बनी रहती है और बाल भी स्वस्थ रहते हैं.

बच्चों की हेयर केयर की ये बातें रखें ध्यान

छोटे बच्चों के बालों के लिए अलग कंघी लेनी चाहिए. उनके बालों में घर में रेगुलर इस्तेमाल होने वाली कंघी को यूज करने की गलती न करें. छोटे बच्चों के लिए कंघी की बजाय मुलायम ब्रश खरीदना बेहतर रहता है. इसके अलावा बच्चों के बालों के लिए शैंपू बहुत सोच-समझकर खरीदें. छोटे बच्चों के बालों में ज्यादा हेयर एक्सेसरीज जैसे हेयर क्लिप, रबरबैंड जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.