कपूरथला: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब को नशे से मुक्त करवाने के लिए डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव के आदेशों पर युद्ध नशे विरुद्ध, मुहिम के तहत एस.एस.पी. कपूरथला गौरव तुरा द्वारा अपनी टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स की सहायता से मंगलवार को गांव बूट में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई।
इस दौरान नशा तस्करी का गैर-कानूनी धंधा कर करोड़ों की संपत्ति बनाने वाले नशा तस्करों की प्रापर्टी को कानूनी प्रक्रिया के तहत बुल्डोर चला कर तोड़ा गया। इस मौके एस.एस.पी. तूरा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्करी का धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। नशे के कारोबारों से बनाई गई संपत्ति को अटैच करने के साथ साथ बुल्डोर की सहायता से तोड़ा जाएगा।इस मौके पर एस.पी. गुरप्रीत, डी.एस.पी. करनैल सिंह, एस.एच.ओ. सुभानपुर अमनदीप नाहर, बी.डी.पी.ओ. मनजीत कौर आदि उपस्थित थे।