रेप केस में जालंधर के पास्टर बजिंदर सिंह को आज कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुना दी है। पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ चल रहे केस पर 7 साल बाद फैसला सुनाया गया है। आपको बता दें कि कोर्ट से सजा मिलने के बाद पास्टर बजिंदर सिंह रोता हुए रहम की गुहार लगाने लगा। इस दौरान पास्टर ने बच्चों का वास्ता देते हुए कोर्ट से रहम की अपील की। उसने कहा कि उस पर रहम करें क्योंकि उसके बच्चे छोटे हैं और पत्नी बीमार है।

बता दें कि जीरकपुर की एक महिला ने पादरी पर बलात्कार का आरोप लगाया था, जीरकपुर पुलिस ने पास्टर बजिंदर सिंह समेत 7 लोगों पर  रेप का केस दर्ज किया था। गत 28 मार्च को केस की सुनवाई हुई और पास्टर को कोर्ट ने दोषी करार दिया। वहीं पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह अपनी चर्च की पूर्व पास्टर महिला के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है।