अबोहर सुनील: नगर के बाजार नं 9 के निकट स्थित मुखर्जी मार्कीट में आज दिन-दिहाड़े एक महिला ने अपने पति को किसी अन्य महिला के साथ पकड़ लिया और दोनों की डंडों से पिटाई कर दी। इस दौरान व्यक्ति के साथ आई महिला वहां से भाग निकली।
जानकारी के अनुसार रुकनपुरा खुईखेड़ा निवासी एक महिला ने बताया कि उसके पति का एक अन्य महिला से पिछले करीब 15 सालों से चक्कर चल रहा है। वह कई बार उक्त महिला को समझा चुकी है कि वह उसके पति का पीछा छोड़ दे लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आई। महिला ने बताया कि आज भी उसका पति उसे अबोहर के अस्पताल में दवा लेने जाने की बात कहकर उक्त महिला के साथ चला गया। इस बात की भनक लगते ही वह भी किसी तरह उनके पीछे आई और उसे मुखर्जी मार्किट में एक स्वीट हाऊस के पास काबू कर लिया। इसके बाद महिला ने उक्त महिला व पति पर लाठी से कई प्रहार किए तो महिला वहां से भाग निकली। यह घटना देखकर आसपास लोगो की काफी भीड इकटठी हो गई।