श्री आनंदपुर साहिब : पंजाब सरकार ने जहां नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है, वहीं पुलिस भी होला मोहल्ला के दौरान नशा बेचने वालों के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में है। अब होला मोहल्ला संगत को मेले में भांग के पकौड़े और घोटियाद आइटम नहीं मिलेंगे। डी.एस.पी. आनंदपुर साहिब अजय सिंह ने मेले में भांग घोटने वालों की दुकानों से सामान उठवाया।

आपको बता दें कि नशा बेचने वालों के खिलाफ डी.एस.पी. अजय सिंह ने श्री आनंदपुर साहिब में अजय सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं तथा नशा बेचने वालों का सारा सामान थाने में जब्त किया जा रहा है। श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के दौरान लगाई गई दुकानों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां डी.एस.पी. अजय सिंह ने अपनी पुलिस पार्टी के साथ दुकानों को उटवाकर एक अलग मिसाल कायम की है। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।