पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सुवेंदु अधिकारी की बेहद करीबी विधायक तापसी मंडल ने सोमवार को टीएमसी का दामन थाम लिया है. वो हल्दिया से बीजेपी की विधायक हैं. उनके साथ ही बीजेपी नेता सामल मैती ने भी टीएमसी का दामन थाम लिया है. बीजेपी छोड़ टीएमसी में शामिल हुईं तापसी ने कई आरोप लगाए हैं.

तापसी ने कहा कि बंगाल प्रगतिशील राज्य है. यहां विभाजन की राजनीति चल रही है. इस राजनीति को स्वीकार करना कठिन था. कई बार मैंने अलग-अलग तरीके से विरोध भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यही कारण है कि मैं जमीनी स्तर पर काम कर रही हूं. श्यामल मैती ने भी बीजेपी के खिलाफ आवाज उठाई.

बंगाल में राष्ट्रपति शासन की योजना बना रहे हैं सुवेंदु

उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत और बंगाल की परंपरा है. विपक्षी नेता हिंसक राजनीति में लिप्त हैं. हम बंगाल में शांति बनाए रखने के लिए बीजेपी छोड़ रहे हैं. सुवेंदु अधिकारीने लूट मचा रखी है. वो अत्याचार कर रहे हैं. सुवेंदु बंगाल में राष्ट्रपति शासन की योजना बना रहे हैं. इतना ही नहीं हिंदू-मुस्लिम दंगे करा रहे हैं.

2021 में बीजेपी में शामिल हुई थीं तापसी मंडल

बता करें विधायक तापसी मंडल की तो उन्हें पहले भी टीएमसी के बड़े नेताओं के करीब देखा गया है. साल 2021 में तापसी को शुभेंदु अधिकारी ने बीजेपी में शामिल कराया था. हालांकि, 2024 आते-आते उनके बीच खटास भी नजर आने लगी, जो कि लोकसभा चुनाव के बाद जगजाहिर हो गई थी.