खंडवा।  मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू सुनील ग्रोवर का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला है पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि सोमवार सुबह 9 बजे जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ सुनील करन ग्रोवर (42) का डाइट कॉलेज परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में फांसी पर उसका शव मिला है, मृतक अपने परिवार के साथ रहते थे। घटना की सूचना पर रामेश्वर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके पर बुलाया गया। चौकी प्रभारी सुभाष नावड़े ने बताया कि मामला सुसाइड का है। सुनिल ग्रोवर का शव उनके कमरे मिला। सोमवार सुबह की यह घटना है। सुनील ने सुबह पत्नी से कहा कि वह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं।

सुनिल मॉर्निंग वॉक पर नहीं गए और दूसरे कमरे में जाकर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। इस दौरान घर में पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सो रहे थे। जब पत्नी सो कर उठी तो उसके होश उड़ गए और तत्काल जेठ को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, तब शव को फंदे से उतारा गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके पर छानबीन की। अभी पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को एक लैटर हाथ लगा है। इस लैटर में सुनिल ग्रोवर ने इस बात का जिक्र कर रखा है कि वह ऑफिस वर्क से परेशान हे , काम का काफी दबाव है। उक्त लैटर जिला शिक्षा अधिकारी प्यारसिंह सोलंकी को लिखा गया था। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, मौत के कारणों का पता जांच उपरांत ही लग पाएगा।