भारत समेत कई देशों में इस समय जनसंख्या को बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. इसी बीच जहां पहले आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने जनसंख्या बढ़ाने के महत्व को लेकर बात की. वहीं, दूसरी तरफ टीडीपी पार्टी के सांसद ने एक अनोखा वादा लोगों से कर दिया. जहां एक समय में देश में हम दो, हमारे दो का नारा लगाया जाता था, लोगों को दो बच्चे पैदा करने के लिए कहा जाता था. वहीं, अब सांसद ने वादा किया है कि अगर तीसरी संतान बेटी हुई तो वो 50 हजार रुपये देंगे और बेटा हुआ तो गाय या बछड़ा देंगे.
विजयनगरम के सांसद के. अप्पाला नायडू ने कहा कि वह नवजात बच्ची के नाम से सावधि जमा के रूप में यह 50 हजार रुपये की धनराशि वो जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है.
TDP सांसद ने किया बड़ा ऐलान
अप्पाला नायडू ने रविवार को कहा, अगर तीसरी औलाद के रूप में लड़का हुआ, तो हम एक गाय और एक बछड़ा परिवार को देंगे. वहीं, अगर तीसरी संतान लड़की हुई, तो हम 50,000 रुपये की सावधि जमा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए. सांसद ने कहा कि वो मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के जनसंख्या बढ़ाने के लिए किए गए आह्वान से प्रेरित हैं.
अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला को यह प्रस्ताव देने का वादा किया है. नायडू ने कहा, राजनीति और जीवन में कई महिलाओं ने उन्हें प्रोत्साहित किया, जिनमें उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी शामिल हैं. सांसद ने समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को लेकर भी बात की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं का प्रोत्साहन समय की मांग है.
सीएम नायडू ने जनसंख्या को लेकर क्या कहा
सांसद का बयान तब सामने आया है जब हाल ही में सीएम नायडू ने कहा कि उनका मानना है कि भारत की जनसंख्या बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी राय फैमिली प्लानिंग को लेकर बदली है. सरकार और वित्त कमीशन को जनसंख्या बढ़ाने को बढ़ावा देना चाहिए. अधिक बच्चों के लिए प्रोत्साहन दें.
उन्होंने भारत के साउथ में शुरू हुई “उम्र बढ़ने की समस्याओं” की ओर भी इशारा किया. उन्होंने कहा, उम्र बढ़ने की समस्या साउथ भारत में शुरू हो गई है. नॉर्थ इंडिया में सिर्फ दो राज्यों – बिहार और उत्तर प्रदेश – को आबादी का फायदा मिल रहा है. हम सोच रहे थे कि आबादी बढ़ना नुकसान है लेकिन अब यह फायदा है.