नोएडा से एक बार फिर डॉग के हमले की घटना सामने आई है. पिटबुल डॉग ने शेल्टर कर्मचारी पर जानलेवा हमलाकर कर दिया. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस शख्स पर डॉग ने हमला किया है वो जमीन पर गिरा है और चीख-पुकार कर रहा है. उसके चिल्लाने के दौरान पिटबुल उसके पैर को नोच रहा है. वहीं पिटबुल के हमले के बाद शख्स लहूलुहान हो गया.

मामला नोएडा के सेक्टर 108 का बताया जा रहा है. यहां सुबह एक पिटबुल ने शेल्टर कर्मचारी पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रुप घायल हो गया. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद घायल शेल्टर कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

शेल्टर कर्मचारी पर पिटबुल का हमला

घटना के दौरा मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह पिटबुल अचानक सेक्टर 108 में चल रहे डॉग शेल्टर में काम करने वाले एक कर्मचारी पर हमला करते हुए उसकी टांग पकड़ ली. शेल्टर कर्मचारी के चिल्लाने के बाद भी डॉग करीब 10 मिनट तक उसकी टांग को नोचता रहा. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारी को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद घायल को इलाज के लिए तुरंत अस्पतला ले जाया गाय. पीड़ित को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

दहशत में लोग

वहीं घटना पर सेक्टर-108 के RWA के अध्यक्ष विनोद शर्मा चिंता जताते हुए कहा कि घटना 3 मार्च सुबह की है, जब शेल्चर कर्मचारी अपना काम कर रहा था. इस दौरान उस पर पिटबुल ने हमला कर दिया, जिससे वो घायल हो गया है. उन्होंने कहा कि हमला करने के बाद पिटबुल शेल्टर के गेट पर आकर खड़ा हो गया जिससे पूरे सेक्टर के लोग दहशत में आ गए.