प्रयागराज महाकुंभ से सुर्खियों में आए आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह के पास राजस्थान में मादक पदार्थ (गांजा) मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वो सुसाइड की कोशिश कर रहे हैं. मगर जब टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ याद नहीं है क्योंकि गांजा पी लिया था. इस मामले में जयपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. हालांकि, गांजा की मात्रा कम होने के चलते आईआईटी बाबा को गिरफ्तार नहीं किया गया है. डीसीपी साउथ ने इस मामले को लेकर पूरी जानकारी दी है.

डीसीपी साउथ के मुताबिक, पुलिस थाना शिप्रापथ जयपुर दक्षिण को पुलिस कंट्रोल से सूचना मिली थी कि एक होटल में अभय सिंह नाम का व्यक्ति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है.इस पर थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो होटल में अभय सिंह मिले. उन्होंने गांजे की एक पुड़िया निकालकर बताया कि मैंने गांजा का नशा किया था. नशे में मैंने कोई सूचना दी हो तो इस बारे में मुझे कुछ याद नहीं है. इस पर पुलिस ने वो पड़िया जब्त की. इसका वजन 1.50 ग्राम था. गांजा कम मात्रा में होने की वजह से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

भविष्यवाणी और आरोपों से चर्चा में अभय सिंह

कुंभ तो खत्म हो चुका है लेकिन आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी उनकी भविष्यवाणी तो कभी आरोपों की वजह से वो चर्चा में हैं. बीते दिनों उन्होंने एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान मारपीट का आरोप लगाया था. अभय सिंह ने कहा कि न्यूज डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई. इतना ही नहीं उन्होंने इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे.

न्यूज रूम के अंदर आए और हाथापाई की

आईआईटी बाबा का कहना था कि 28 फरवरी को उन्हें एक न्यूज चैनल ने इंटरव्यू के लिए बुलाया. इस दौरान लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. कुछ लोग न्यूज रूम के अंदर आए और हाथापाई की. जबरदस्ती एक कमरे के भीतर बंद करने की कोशिश की. वहां मौजूद स्वामी वेदमूरती नंद सरस्वती नाम के एक भगवाधारी ने डंडे से हमला भी किया.