राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रीट पात्रता परीक्षा के दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थियों के जनेऊ उतरवाने का मामला सामने आया है. दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हुई इस खबर को लेकर ब्राह्मण संगठनों में आक्रोश फैल गया है.जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सुंदरपुर परीक्षा केंद्र की महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया है. वहीं पुनाली केंद्र के हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने का आदेश दिया है. मामला धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील बन गया है. लोग इस मामले को लेकर नए कानून बनवाने की मांग कर रहे हैं. जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं दुबारा न हों.

रीट पात्रता परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह यह मामला सामने आया, जब परीक्षा केंद्रों में जांच के दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थियों की जबरन जनेऊ उतरवाई गई. पुनाली स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज परीक्षा केंद्र में दो अभ्यर्थियों को जनेऊ हटाने के लिए मजबूर किया गया. वहीं, सुंदरपुर सेंटर पर भी एक अभ्यर्थी के साथ इसी तरह की घटना हुई.

ब्राह्मण संगठनों का विरोध, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

विप्र फाउंडेशन सहित कई ब्राह्मण संगठनों ने इस मामले की निंदा करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. संगठनों ने इस घटना को धार्मिक भावनाओं से जुड़ा मामला बताते हुए विरोध दर्ज कराया. संगठन इसे धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन मानते हुए उच्च स्तर की जांच और जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं।

जिला प्रशासन की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत जांच करवाई. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद सुंदरपुर परीक्षा केंद्र की महिला सुपरवाइजर सुनीता कुमारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, पुनाली परीक्षा केंद्र पर तैनात हेड कांस्टेबल शिवलाल को लाइन हाजिर किया गया है.