सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए रील बनाने वाले कुछ भी करते है. कभी खतरनाक स्टंट तो कभी अजीबोगरीब हरकतें. इसके चक्कर में कभी जेल की हवा खानी पड़ती है तो कभी जान भी खतरे में पड़ जाती है. उसके बावजूद रील बनाने का चस्का कम होने का नाम नहीं ले रहा. कानपुर के एक ज्वैलर ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए सोने की कील मुफ्त में देने का ऑफर ही दे दिया बस फिर क्या था, उसके दुकान के बाहर इतनी भीड़ लग गई कि संभालना मुश्किल हो गया. अब उसको एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ गई.
इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आजकल हर कोई फेमस होना चाहता है. इसके लिए तरह-तरह के तरीके देखने को मिलते है. कानपुर के एक ज्वैलर ने अनोखा तरीका निकाल लिया. कानपुर के बर्रा क्षेत्र में चित्रांश ज्वेलरी की दुकान है. इसके मालिक अमित निगम ने अपनी दुकान के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है. अमित बीच-बीच में रील पोस्ट करते रहते है.
‘फॉलो करने वाले को मिलेगी सोने की कील’
दो दिन पहले उन्होंने एक रील पोस्ट करके कहा कि जो भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे उनको सोने की नाक की कील मुफ्त में दी जाएगी. बस फिर क्या था. यह सुनते ही चित्रांश ज्वेलरी के बाहर लोगों को भारी भीड़ लगने लगी. सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं की थी, जो मुफ्त में सोने की कील के लिए लाइन में लगी हुई थी. शहर में यह खबर आग की तरह फैल गई और जिसने भी यह सुना वो चित्रांश ज्वेलर के यहां पहुंच गया.
अमित ने रील बनाकर की लोगों से अपील
इस ऑफर को अमित निगम ने होली ऑफर का नाम दिया था. हालात यह हो गए कि भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया. इसके बाद अमित निगम को फिर से एक रील बनाकर लोगों से अपील करनी पड़ी कि भीड़ बढ़ने की वजह से यह ऑफर सिर्फ दो मार्च तक रहेगा और वो भी सिर्फ 12 से 2 बजे के बीच. अपील के वाजजूद अमित की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है.