उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जिले में थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग और नई बस्ती समेत ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट के बाद बर्फबारी शुरू हो गई.
मुनस्यारी में बीते 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसके बाद तापमान गिरने से बुधवार सुबह बर्फबारी शुरू हो गई. महज एक घंटे में इलाके में करीब दो इंच बर्फ जमा हो गई है. बर्फबारी से यातायात प्रभावित हो सकता है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
बद्रीनाथ से 4 किलोमीटर दूर गांव माणा के पास ग्लेशियर अचानक टूट गया, जिससे 57 मजदूर दब गए. मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, जिससे 16 मजदूरों को बचा लिया गया है. देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बारिश जारी है. बर्फबारी और बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
पिथौरागढ़ में भूस्खलन
पिथौरागढ़ जिले के धारचूला-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग दोबाट में भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क पर मलबा जमा हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. रागुती नाले से तवाघाट तक कई स्थानों पर भूस्खलन होने के कारण यह मार्ग कल रात से बंद पड़ा है.
बारिश और बर्फबारी की वजह से कई गाड़ियां फंस गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. बर्फबारी से यातायात प्रभावित है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि अगले दो दिन तक बर्फबारी जारी रहेगी.
अगले दो दिन तक जारी रहेगी बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक बर्फबारी जारी रह सकती है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा. ठंड बढ़ने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.