भोपाल। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने ब्लू बुक तैयार कर ली है। 23 और 24 फरवरी को प्रधानमंत्री जिन कार्यक्रमों में शामिल होंगे, उन सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा एसपीजी ने अपने हाथों में ले ली है।

पूरी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था ब्लू बुक के प्रोटोकाल के अनुसार ही रहेगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एसपीजी अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन कर ब्लू बुक तैयार की है।