मशहूर पंजाबी गायक व रैपर यो यो हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, मुंबई साइबर सेल ने रैपर Heney Singh के महाराष्ट्र में होने वाले आगामी कॉन्सर्ट को लेकर टिकट एजेंसी को ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजा है। उन पर बिना नाम लिखे कॉन्सर्ट टिकट बेचने का आरोप है।

मुंबई साइबर सेल ने टिकट एजेंसियों को टिकटों की कालाबाजारी के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन गायक हनी सिंह के आगामी संगीत कार्यक्रम के लिए, जोमैटो टिकटिंग प्लेटफॉर्म ने फिर से नामों का उल्लेख किए बिना टिकट बेचे, जिसके कारण मुंबई साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी जायसवाल ने उन्हें ‘कारण बताओ नोटिस’ भेजकर जवाब मांगा है। कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी की घटना सामने आई, क्योंकि टिकटें गुमनाम तरीके से बेची गई थीं। जिसके चलते लोगों ने भारी मात्रा में टिकटें खरीदीं और उन्हें ऊंची कीमत पर बेच दिया। हनी सिंह का संगीत कार्यक्रम 22 फरवरी को मुंबई में और दूसरा 14 मार्च को पुणे में आयोजित किया जाएगा।