अभी तक आपने हेलीकॉप्टर और लग्जरी कारों से दुल्हन की विदाई का काफिला निकलता हुआ देखा होगा, लेकिन क्या आपने विदाई के काफिले में कभी बुलडोजर देखे हैं? उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां विदाई समारोह एक दो नहीं बल्कि 12 बुलडोजर शामिल हुए. इन बुलडोजर को देखने के लिए लोगों का तांता लग गया. इस अनोखी विदाई के वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हैं.

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र में हुई अनोखी विदाई के काफिले के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. रक्सा थाना क्षेत्र के आजाद नगर में शादी समारोह था. मुन्नीलाल यादव के छोटे बेटे राहुल यादव की शादी करिश्मा से 20 फरवरी को हुई. शादी के बाद जब विदाई का समय आया तो दुल्हन के दरवाजे पर दर्जनभर बुलडोजर पहुंच गए. बुलडोजर को देखकर सभी हैरान रह गए. उन्हें किसी प्रकार की कार्रवाई का अंदेशा हुआ, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह दुल्हन की विदाई के लिए आए हैं.

बुलडोजर से हुई दुल्हन की विदाई

जिसने सभी लोगों को ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस अनोखी विदाई की गांव से लेकर पूरे शहर में खूब चर्चा हो रही है. वहीं, कुछ लोग दूल्हे के पिता के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरा फैन बता रहे हैं. इससे पहले लोगों ने हेलीकॉप्टर और लग्जरी कारों से विदाई की बातें सुनी और देखी थी, लेकिन बुलडोजर से विदाई देखकर हर कोई हैरान था. रास्ते में जाते हुए सभी लोग रुक-रुक इस अनोखी विदाई को देख रहे थे और वीडियो भी बना रहे थे.

बुलडोजर पर चढ़कर नाचते दिखे बाराती

इस शादी ने दोनों परिवार के साथ-साथ गांववालों के लिए भी यादें बना दी है. दूल्हे चाचा ने बताया कि लोग कार और हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई करवाते हैं, लेकिन हमारे पास बुलडोजर है. इसलिए हमने बुलडोजर से दुल्हन की विदाई करवाई है. इस शादी को लोग बुलडोजर वाली शादी कहकर भी संबोधित कर रहे हैं. शादी में रिश्तेदार-नातेदार सभी लोग शामिल हुए थे. बुलडोजर से विदाई के वायरल वीडियो में बाराती उस पर चढ़कर नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं.