छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रवि शंकर जलाशय गंगरेल बांध के पानी में मृत अवस्था में एक तेंदुआ का शव नजर आया, जब गंगरेल में मौजूद कुछ लोगों के द्वारा देखा गया तो तत्काल पास में ही वोटिंग कंपनी वालों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। तब जाकर ब्लू एडवेंचर स्पोर्ट और वन समिति गंगरेल के सहयोग से जाली बीछाकर तेंदुआ को पानी से बाहर निकाला गया। कुछ देर तेंदुआ की सांस इस दौरान चलती रही, लेकिन पानी से बाहर निकालने के बाद तेंदुआ की मौत हो गई थी। तेंदुआ लगातार गंगरेल क्षेत्र से लगे बरारी क्षेत्र में कई बार देखा गया है और कई जानवरों का शिकार भी तेंदुआ के द्वारा किया गया है।

वहीं यह आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ किसी जानवर के शिकार में पहुंच गया होगा और वह पानी में छलांग लगाया होगा पानी की गहराई में जाने के बाद वह बाहर निकल नहीं पाया होगा जिसकी वजह से पानी में डूबने की वजह से तेंदुआ की मौत होने की आशंका बताई जा रही है। वहीं तेंदुआ को वन विभाग के द्वारा श्यामतरइ डिपो में  लाकर वेटरनरी डॉक्टर के द्वारा विधिवत पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद तेंदुआ का वन विभाग के द्वारा विधिवत अंतिम संस्कार किया गया, मृतक तेंदुआ लगभग डेढ़ साल का उम्र मादा तेंदुआ का बताया जा रहा है।a