शहडोल जिले में अवैध कोयला खदान धसने पति पत्नी की मौत के बाद अब जिला प्रशासन एक्शन मूड में आया है। जिला प्रशासन अवैध कोयला खदानों में जेसीबी चलवाकर मिट्टी से भराव करा उन्हें बंद करा रहा है। इसके साथ ही दो लोगों को हादसे का जिम्मेवार मानते हुए उनके खिलाफ जिले की बुढार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामला दर्ज कर लिया है।

शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनगंवा में तीन दिन पहले अवैध कोयले की खदान की मिट्टी धसने से पति पत्नी की मौत हो गई थी। इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस की मौजूदगी में जिले में संचालित गुफानुमा जानलेवा अवैध कोयला खदानों पर जेसीबी चलाकर उनमें मिट्ठी भरकर बंद कराने का काम कर रही है।

अवैध कोयला खदान में पति पत्नी की मौत के मामले में बुढार पुलिस ने कोमल यादव व बुदू महाराज के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर,  उनकी तलाश में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों के संरक्षण में उस क्षेत्र से अवैध कोयला माइन चलती है और ये लोगों की जान जोखिम में डालकर जानलेवा गड्ढानुमा कोयला खदानों से कोयले का उत्खनन करा आसपास के ईट भट्टों में कोयला विक्रय करते थे।