पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर करवाई जा रही हैं। इन परीक्षाओं से संबंधित प्रश्न पत्र जिला मैनेजर क्षेत्रीय दफ्तर कर्मचारियों के जरिए प्रिंसिपल कम केंद्रीय केंट्रोलर को 13 फरवरी से 15 फरवरी तक सौंपने के बाद बैंकों में सेफ कस्टडी में रखे गए हैं।

वहीं इसे लेकर ध्यान में आया है कि कुछ प्रिंसिपल कम केंद्र कंट्रोलरों द्वारा बैंक में प्रश्न पत्र खुद रिसीव करने की बजाय स्कूल के किसी अन्य अध्यापक/कर्मचारी को भेज कर उनके द्वारा प्राप्त किए गए हैं। इसके साथ ही प्रश्न पत्रों की स्कैनिंग का काम भी अध्यापकों और कर्मचारियों से करवाई गई है। इस संबंध में सभी प्रिंसिपल कम केंद्र कंट्रोलरों को हिदायत की गई है कि परीक्षाओं की गुप्तता और महत्वता को देखते हुए सुनिश्चित किया जाए कि परीक्षाओं के दौरान 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक परीक्षा वाले दिन प्रिंसिपल कम केंद्र कंट्रोलर खुद बैंक जाकर प्रश्न पत्र स्कैन/प्राप्त करें। केवल न टालने योग्य हालातों में ही यह काम स्कूल के किसी जिम्मेदार अध्यापक को सौंपा जा सकता है।