रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले से कुंभ स्नान करने के लिए गए परिवार के घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने 15 लाख रुपए कीमत की ज्वेलरी पार कर दी, यह घटना बांस गांव की है, आशीष पटेल ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है।

चोरी की सूचना पड़ोसी ने फोन पर दी 

आशीष का कहना है कि बच्चों के साथ कुंभ गए थे। पड़ोसी दीपक का फोन आया और उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो गई है, इतना सुनकर आशीष वापस लौट कर आए देखा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी ले गए चोर 

चोरों ने सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ किया है और नगदी भी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, गढ़ थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।