बिहार के मुजफ्फरपुर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक टीचर चाय की दुकान पर बैठकर हिंदू देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में कुछ लोग उसे समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं, लेकिन टीचर किसी की बात मानता हुआ नजर नहीं आ रहा है. वायरल वीडियो को लेकर पुलिस का कहना है कि वह भगवान पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले टीचर पर एफआईआर दर्ज कर जल्द ही कार्रवाई करेगी.
मुजफ्फरपुर में एक टीचर का वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. टीचर वीडियो में चाय की दुकान पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. यहां टीचर भगवान पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग टीचर को समझाते हुए यह कहते सुने जा सकते हैं कि आप तो टीचर है देवी-देवताओं पर अमर्यादित टिप्पणी कैसे कर सकते है. आप ऐसे कैसे बोल रहे हैं. लोगों के समझाने के बावजूद भी टीचर किसी की बात सुनते हुए नजर नहीं आ रहा है.
टीचर ने हिंदू देवी-देवताओं पर की अमर्यादित टिप्पणी
इसी दौरान पास बैठे एक शख्स ने टीचर की वीडियो बना ली थी, जो अब काफी वायरल हो रही है. वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग टीचर की कड़ी निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से टीचर से खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वीडियो को लेकर दावा कि जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड क्षेत्र का है. वहीं टीचर को लेकर दावा किया जा रहा है कि उसकी पहचान विनय पासवान के तौर पर हुई है, जो कि बखरा मुशहर टोलाो के एक सरकारी स्कूल में टीचर है.
SDM ने दिए जांच के आदेश
यह वीडियो पूरे जिले में तेजी से फैल रहा है. वहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपी टीचर पर FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई जल्द की जाएगी.वायरल वीडियो देखने के बाद मुजफ्फरपुर SDM पश्चिमी श्रेया श्री ने वीडियो की जांच के आदेश दे दिए है. SDM का कहना है कि वीडियो कहां का है और उसमें दिख रहा व्यक्ति कौन है. इसकी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.