उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेलवे ट्रैक पर कार आने से हड़कंप मच गया. जिले के गजरौला में भानपुर रेलवे फाटक के पास कार चालक ने गाड़ी को 50 मीटर तक दौड़ा दिया. रेलवे ट्रैक पर कार देख विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. कार चालक बीच ट्रैक पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इतने में दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी को जैसे तैसे रोका गया. करीब 35 मिनट तक ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी रही. नगर पालिका कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर हाइड्रा से कार को हटाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना देर रात की है, जब गजरौला के भानपुर रेलवे फाटक पर उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रैक पर अचानक कार आ गई. रेलवे अधिकारी के मुताबिक, फाटक खुला हुआ था, तभी तेज गति से आई कार शहर की ओर जाने की बजाय अचानक ट्रैक पर पहुंच गई. कार चालक ने ब्रेक लगाने की जगह रेस दे दी, जिससे कार तेज गति से ट्रैक पर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई.
रेलवे अफसरों में मचा हड़कंप
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, कार चालक शराब के नशे में थे. वह कार को बीच ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गया. रेलवे फाटक पर बीच ट्रैक पर कार देख रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. फाटक पर मौजूद गेटमैन ने जानकारी कंट्रोल पर मैसेज भेजकर अफसरों को दी. इसी दौरान उसी ट्रैक पर दिल्ली की ओर से मालगाड़ी आ गई. आनन-फानन में मालगाड़ी को फाटक से पहले रोक दिया गया. जानकारी मिलते ही स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए,
35 मिनट खड़ी रही मालगाड़ी
रेलवे अफसरों ने पालिका से संपर्क कर हाइड्रा मंगवाया. कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक से कार को हटाया गया. इस बीच करीब 35 मिनट तक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही. कार हटने के बाद ट्रैक साफ हुआ और मालगाड़ी को वहां से गुजारा. रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.