उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बिजली विभाग इन दिनों अपने बकाए की वसूली में लगा हुआ है. वहीं विभागीय अधिकारी इस बात का फायदा उठाकर लोगों को डरा धमका कर और नोटिस भेजने के नाम पर खूब पैसे कमा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली से सामने आया है, जहां पर मीटर विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर और उसके भतीजे पिंटू के खिलाफ उपभोक्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया है.
पीडित पक्ष का कहना है कि उन्होंने जेई और भतीजे को बिल जमा करने के पैसे दिए थे, लेकिन उन लोगों ने वह पैसे विभाग में जमा नहीं किए. बिजली विभाग के अधिकारी के पैसे हड़पने का पूरा मामला कोतवाली इलाके के सकरताली गांव का है. यहां के रहने वाले राजकुमार ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर योगेंद्र दानी और उसके भतीजे पिंटू पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
अधिकारी करता था वसूली
राजकुमार का आरोप है कि वह बिजली विभाग के मीटर यूनिट में तैनात जूनियर इंजीनियर योगेंद्र दानी की गाड़ी चलाता था और समय-समय पर इलाके में मीटर चेक करने जाते समय उनके साथ भी जाता था. जूनियर इंजीनियर योगेंद्र दानी अपने भतीजा पिंटू को भी साथ में रखता था और इलाके में वसूली का कार्य करता था, जो भी रुपया मिलता था योगेंद्र खुद या फिर उसका भतीजा पैसा लेकर रख लिया करता था.
उपभोक्ता ने अधिकारी के खिलाफ दर्ज कराई FIR
पीडित राजकुमार का आरोप है कि योगेंद्र दानी और उसके भतीजे ने बिल जमा करने और चालान कटवाने के नाम पर धमकाते हुए मुझसे आठ हजार, प्रवीण रावत से नब्बे हजार, प्रभु से तीस हजार और निरंजन राम से सात हजार पांच सौ ऐंठे थे. पीड़ितों का आरोप है कि जेई और उसके भतीजे ने पैसे ले लिए थे, लेकिन उसे विभाग में जमा नहीं किए थे. इस बात को एक साल से ज्यादा हो गया है. पीड़ित लोगों का आरोप है कि जेई और उसका भतीजे ने फोन उठाना बंद कर दिया था. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.