देश के उत्तरी राज्यों के मौसम में बदलाव जारी है. फरवरी महीने में हालात गर्मी जैसे हो गए हैं. दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में दिन में पसीने छूटने लगे हैं. ऐसे ही हालात अधिकतर मैदानी इलाकों के हैं. मौसम में हो रहे बदलाव से लोग भी परेशान हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे गर्म कपड़ों, रजाई, कंबल को रखें या अभी इंतजार करें. इधर, मौसम विभाग ने मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को लेकर मैदानी और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

मौसम में हुए परिवर्तन को देखते हुए लग रहा है कि ठंड अब अपनी अंतिम बेला में है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर से बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना के चलते सर्दी की वापसी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 8 से 12 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन्हीं दिनों सिक्किम, पूर्वोत्तर असम और अरुणाचल प्रदेश बारिश और बर्फबारी का सामना करेंगे. वहीं, 11 और 12 फरवरी को गरज और बिजली के साथ बारिश बढ़ सकती है, जबकि 12 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों का कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. दिन में धूप और कुहासा रहेगा. दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर कोई संभावना फिलहाल नहीं है. रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां सर्दी भी धीरे-धीरे विदाई ले रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान के कई हिस्सों और दक्षिण बिहार और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

यहां बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के तापमान को लेकर पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. मध्य और पूर्वी भारत में 24 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. मध्य भारत में 24 घंटों तक अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.